-
Advertisement
हिमाचल में फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, 18 तक खराब रहेगा मौसम
शिमला। हिमाचल में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद यहां के पहाड़ दरकने लगे हैं। यह पहाड़ अब तक कई लोगों की जान ले चुके हैं। तबाही का ये सिलसिला अभी भी रूका नहीं है। प्रदेश में इस सप्ताह मानसून (Monsoon) फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग (Weather Department) ने प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, सिरमौर व डलहौजी में 14 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया है। वहीं, प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस अवधी में हिमाचल (Himachal) के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: अलर्ट: हिमाचल में 14 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, नदी-नालों से दूर रहें लोग
बता दें कि इस बरसात में हिमाचल में बारिश (Rain) ने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश से यहां के पहाड़ पूरी तरह से दरकने लगे हैं। लाहुल स्पीति के बाद किन्नौर हादसा कभी ना भूल पाने जख्म दे गया है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बीच सभी जिला प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के आसपास ना जाने की अपील की है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 14 अगस्त को भारी बारिश होगी, जबकि 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। और कोई बड़ा हादसा ना हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन से सतर्क रहने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group