-
Advertisement
Himachal मौसम: बारिश, बर्फबारी के बाद अब प्रदेश के छह जिलों में अंधड़-ओलावृष्टि की चेतावनी
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और बारिश और बर्फबारी (Rain-Snowfall) का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार कल यानी तीन मार्च से प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मध्य पर्वतीय जिलों में शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में तीन और छह मार्च को अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है। छह और आठ मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। जबकि उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहुल-स्पीति में तीन, चार, छह, सात और आठ मार्च को बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में छह और सात मार्च को बारिश और अंधड़ का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें:Himachal Weather: जनवरी के बाद फरवरी भी सूखा, अब मार्च में क्या आसार-जानिए
वहीं आज मंगलवार को राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। इसके साथ ही मौसम साफ रहने से कुल्लू केलांग बस सेवा को भी आज से बहाल कर दिया है। बीते रोज हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग की टीम ने इस रूट का निरीक्षण किया था। जिसके बाद आज से इस रूट पर बस सेवा बहाल कर दी है। बता दें कि पिछले दिनों अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से यह बस सेवा बंद हो गई थी। बता दें कि आजकल हिमाचल के किसान अपनी गेहूं की फसल के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।