-
Advertisement
हिमाचल में अगले 48 घंटे के मौसम का जाने हाल, मॉनसून की विदाई का वक्त भी पढ़ें
शिमला। प्राकृतिक आपदाओं से डरे हिमाचल (Himachal) के लिए अगले 48 घंटे राहत भरे हैं। बीते रोज से प्रदेश में अच्छी धुप निकल रही है। जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 48 घंटे तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना जताई है। 20 अगस्त से मानसून में तेजी आने की संभावना है। हालांकि बीते रोज ही मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया था। इस दौरान भारी बारिश (Rain) के साथ अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी, 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
आज मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेन्द्र पॉल ने बताया कि इस समय मानसून धीमा पड़ा है, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी आने के आसार है। उन्होंने बताया कि सितंबर के अंत तक प्रदेश में मानसून (Monsoon) के सक्रिय रहने की संभावना है। प्रदेश में अभी दो से तीन दिनों तक धूप खिले रहने के आसार हैं। हिमाचल में 20 अगस्त के बाद फिर से मानसून सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में भारी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों जिसमें सिरमौर, लाहुल स्पीति में अभी तक सबसे कम बारिश हुई है। जबकि कागड़ा, धर्मशाला, ऊना में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…