-
Advertisement
दूध के बढ़ गए दाम, रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए हिमाचल में क्या हैं नए रेट
नई दिल्ली। पहली जुलाई यानी आज से आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है। दूध और रसोई गैस सिलेंडर (Milk and LPG cylinder) के दाम आज से बढ़ गए हैं। ऐसे में आम लोगों पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है। देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (Price) में 25.50 रुपए और 19 किलोग्राम के सिलेंडर में 76 रुपए का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर 809 रुपए से बढ़कर 834 रुपए का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपए से बढ़कर 861 रुपए का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपए से बढ़कर 834 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए से बढ़कर 850 रुपए का हो गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपए के मुकाबले 1550 रुपए का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपए से बढ़कर 1651.5 रुपए, मुंबई में 1422.50 रुपए से बढ़कर 1507 रुपए और चेन्नई में यह 1603.00 रुपए से बढ़कर 1687.5 रुपए का हो गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज से सस्ती हुई शराब, नई आबकारी नीति लागू
इसी के साथ दूध की कीमतों की बात करें तो अमूल ने अपने सभी ब्रांड के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को अमूल के फुल क्रीम दूध के एक लीटर पैक के लिए 57 रुपए चुकाने होंगे, जबकि फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैक के लिए 29 रुपए चुकाने होंगे। टोंड दूध की कीमत में भी प्रति किलो 2 रुपए का इजाफा किया गया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बात करें राजधानी शिमला में घरेलू सिलेंडर के दाम 906 से बढ़कर 931 और कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1646 से 1722 रुपए हो गए हैं। वहीं, धर्मशाला में घरेलू सिलेंडर 882 रुपए से बढ़ कर 908 रुपए हुआ है और कमर्शियल सिलेंडर 1600 से 1687.61 हुआ है। इसके अलावा आज से वेरका का पैकेट बंद दूध दो से ढाई रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। वेरका ने आधा लीटर से छह लीटर तक के पैकेट के दाम बढ़ा दिए हैं। वेरका ने डेढ़ लीटर तक के पैकेट पर दो रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाए हैं, जबकि छह लीटर वाले पैकेट पर ढाई रुपए प्रति लीटर बढ़ाए हैं। आधा लीटर का पैकेट एक रुपए महंगा, एक लीटर का पैकेट दो रुपए महंगा और डेढ़ लीटर का पैकेट तीन रुपए महंगा मिलेगा।
वहीं, छह लीटर दूध का पैकेट 15 रुपए तक महंगा मिलेगा। वेरका एजेंसी हमीरपुर के संचालक सुशील डोगरा ने कहा कि पहली जुलाई से दाम बढ़ जाएंगे। वहीं, मेट्रो मिल्क एजेंसी संचालक तेज प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि अभी तक मेट्रो दूध के दाम बढ़ने के बारे में सूचना नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group