-
Advertisement
धूमधाम से हुआ मिंजर मेले का आगाज, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले (Minjar Mela) का आगाज आज धूमधाम से हुआ। ऐतिहासिक मिंजर मेले का शुभारंभ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। चंबा के ऐतिहासिक लक्ष्मीनारायण मंदिर और भगवान रघुवीर मंदिर में मिर्जा परिवार ने रेशम, तिल्ले और डोरी से तैयार की गई मिंजर अर्पित की।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: पत्थर जैसा कठोर अंजान पक्षी का मिला अंडा, गिरने पर भी नहीं टूट रहा
बता दें कि आज से शुरू हुआ हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ये मेला अगले सात दिन तक चलेगा। हफ्ता भर मेले में खेलकूद गतिविधियां चलेंगी। इस बार ये मेला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित है। आज नगर परिषद चंबा (Chamba) के कार्यालय से ढोल की थाप पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आज चौगान नंबर एक में प्रदर्शनी स्टाल और व्यापारिक गतिविधियों के लिए दो डोम लगाए गए हैं।
दोपहर के समय कई खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी, जिसमें बॉलीवुड गायक सलमान अली (Salman Ali) प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा चंबा के लोक कलाकार काकू राम ठाकुर भी पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान दिया जाएगा।