- Advertisement -
मंडी। जिला मंडी के बल्ह में राह चलती एक महिला के साथ पहले तो अश्लील हरकतें ( Misbehave) और पिटाई करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में महिला ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवा दी है और बल्ह पुलिस ( Balh Police)आगामी कार्रवाई कर रही है। बल्ह उपमंडल के गांव बाल्ट की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा गया है कि जब वह रत्ती स्थित एटीएम( ATM) से पैसे निकालने के बाद अपने घर जा रही थी तो इसी दौरान गांव सोयरा पहुंचने पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आया। पहले को वह व्यक्ति उसे मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए कहने लगा। जब महिला ने बैठने से इनकार कर दिया तो उसने बाजू से खींच कर जबरदस्ती बैठाने की कोशिश भी की।
महिला का आरोप है कि जब वह आगे की तरफ चली गई तो व्यक्ति दोबारा आया और उसके साथ अश्लील हरकतें की और मारपीट भी की ।इतना ही नहीं उसे दोबारा कहीं पर भी मिलने पर जान से मारने की धमकियां भी देता रहा। महिला का कहना है कि इसी दौरान वहां पर लोग एकत्र हो गए। लोगों ने उक्त वयक्ति का नाम कृष्ण कुमार पुत्र शरण सिंह निवासी गांव टांडा डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह, जिला मंडी बताया है। इसके बाद महिला ने पुलिस थाना बल्ह में उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत एक महिला के साथ व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,354(डी),341,323 और 509 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -