- Advertisement -
डॉ चांद, नगरोटा बगवां। बीजेपी विधायक अरूण मेहरा कूका (MLA Arun Mehra Kuka) ने अपनी ही पार्टी के पूर्व में मंडल अध्यक्ष रहे डॉ नरेश बिरमाणी (Dr. Naresh Biramani) जैसे लोगों को नगरोटा बगवां में 25 साल तक विपक्ष में रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बिरमाणी जैसे लोग कभी पार्टी के सच्चे हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही नगरोटा में लोग इतने वर्षों तक बीजेपी का नाम बाली जनता पार्टी कहकर पुकारते थे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों डॉ बिरमाणी ने उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं, अगर वह उसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कोर्ट (Court) में ले जाया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ये भी स्पष्ट किया कि बीते दिनों कांगड़ा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मीटिंग (Kangra PWD Rest House meeting) मसले पर उन्होंने पार्टी सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor) के लिए बागी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था, यह शब्द डॉ बिरमाणी के लिए था। अगर सांसद कपूर को इसके लिए बुरा लगा हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। हालांकि, उन्हें हमने बागी कहा ही नहीं है।
बीजेपी विधायक अरूण मेहरा कूका ने पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के विकास को लेकर उठाए सवालों का जवाब देते हुए इसे 20 साल बनाम अढाई साल करार दिया है। कूका ने नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) के विधायक के तौर पर अपने अढाई साल के कार्यकाल का लेखा.जोखा आज पत्रकारों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वह जब से विधायक बने हैं, हर दिन विकास कार्यों के लिए कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास किया है। जबकि जीएस बाली (GS Bali) तो नगरोटा बगवां के बीच सालों तक विधायक रहे हैं।
इसलिए इसकी तुलना बीस वर्ष बनाम अढ़ाई साल होनी चाहिए। बाली ने दो रोज पूर्व कांगड़ा में एक पत्रकार सम्मेलन कर नगरोटा बगवां में विकास कार्यों व दूसरे मसलों को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। कूका ने उसी परिपेक्ष्य में अपनी बात रखी है। कूका ने कहा कि बोलने और प्रेक्टिकल काम करने में बहुत अंतर है।
- Advertisement -