-
Advertisement
जनता को कांग्रेस के स्वर्णिम युग की याद दिलाना एनएसयूआई की जिम्मेदारी: रायजादा
ऊना। जिला मुख्यालय के समीप एक होटल में सोमवार को छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के विशेष प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) का आयोजन किया। हम लाएंगे बदलाव नाम के इस प्रशिक्षण शिविर में जिला भर से एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। इस मौके पर जहां एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों (State Executive Officers) ने विशेष रूप से शिरकत की वहीं दूसरी तरफ विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। इस मौके पर उन्होंने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के गौरवमयी इतिहास को जन.जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही समाज को जोड़ने के लिए कांग्रेस की विचारधारा के प्रचार-प्रसार (Propagation of Ideology) पर भी बल दिया।
यह भी पढ़ें: पेंशन बंद करवाने के एमओयू पर साइन करने वाले ही कर रहे आज बहाली के वादे: जयराम ठाकुर
समाज में विचारधारा का बदलाव लाने के लिए एनएसयूआई ने जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया है। इसी के चलते छात्र संगठन का विशेष प्रशिक्षण शिविर सोमवार को जिला मुख्यालय के नजदीक एक होटल में (in a hotel near the headquarters) आयोजित किया गया, जिसमें ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के सतपाल रायजादा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ ना केवल संवाद स्थापित किया अपितु उन्हें चुनाव और सामाजिक बदलाव को लेकर भी टिप्स प्रदान किए। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश और जिला इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: पदनाम बदलना ना बदलना या भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाना सरकार का काम
जिला भर के सभी महाविद्यालयों से प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। इसी इतिहास के बलबूते कांग्रेस ने ना केवल देश को आजादी दिलाई अपितु देश के विकास में भी अहम योगदान सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि किन्ही कमियों के चलते आज कांग्रेस अपना वह स्वर्णिम युग खो चुकी है लेकिन एनएसयूआई के युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की पुनः पदस्थापना करने के लिए (To Reinstate Congress) मेहनत करनी होगी और जन.जन को कांग्रेस पार्टी के गौरव पूर्ण इतिहास से अवगत करवाने का बीड़ा उठाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव समाज को जोड़ने का काम किया है और एनएसयूआई को कांग्रेस की इस इस सर्वधर्म सद्भाव की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है।