-
Advertisement
उद्योग कामगारों की हड़ताल में गरजे MLA राकेश सिंघा, जयराम सरकार पर छोड़े जुबानी तीर
ऊना। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट स्थित नामी उद्योग ल्यूमिनस (Luminous Industry) में कामगारों और प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद (Dispute) में शिमला जिला के ठियोग से विधायक राकेश सिंघा भी कूद पड़े हैं। शनिवार को कामगारों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के लिए राकेश सिंघा ने हड़ताली कामगारों के साथ मंच साझा करते हुए सरकार, श्रम विभाग, उद्योग प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर जुबानी तीर छोड़े। बता दें कि लुमिनस उद्योग में 9 जून से लेकर 11 जून तक कामगारों ने हड़ताल (Strike) का ऐलान किया था। हालांकि उद्योग प्रबंधन और कामगार यूनियन (Industry Workers Union) के बीच करीब 4 सालों से कुछ मांगों को लेकर लगातार तनातनी चल रही है। उद्योग की कामगार यूनियन की मुख्य रूप से सालाना वेतन बढ़ोतरी, शिफ्ट भता, महंगाई भत्ता और पदोन्नति व्यवस्था को पारदर्शी करने की मांग है। इसके अलावा यूनियन के नाम पर मजदूरों को प्रताड़ित करने के आरोप भी लगातार लगते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: JE के तबादले पर भड़के माकपा विधायक सिंघा, लोगों संग पहुंचे PWD मुख्यालय
इसी के चलते कामगार यूनियन और उद्योग प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा (MLA Rakesh Singha) ने कामगारों के हक में आवाज बुलंद की है। 9 से 11 जून तक की गई हड़ताल के अंतिम दिन शनिवार को विधायक राकेश सिंघा ने कामगारों के हितों की अनदेखी करने का आरोप जड़ते हुए सरकार (BJP Govt) को भी जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ सरकार इस महंगाई में आम जनता का साथ देने की बजाय पूंजीपति वर्ग का साथ देकर कमजोर वर्गों को कुचलने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधन लगातार अड़ियल रवैया पर टिका हुआ है, जिसके चलते मांगपत्र पर समझौता ना करना व लगातार मजदूरों को प्रताड़ित करना, विभागीय तबादला,गैरकानूनी वेतन कटौती, मानसिक प्रताड़ना, न्यायलय द्वारा बहाल किये मजदूरों को काम पर ना लेना। जबकि कानूनी रूप से उद्योग प्रबंधन को दिया गया मांग पत्र भी अभी तक उद्योग प्रबंधन की फाइलों में धूल फांक रहा है। उन्होंने कहा कि भीषण महंगाई के इस दौर में सरकार कामगारों को क्या राहत दे रही है, सरकार को यह सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए। उद्योग के कामगार यदि 4 सालों से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं तो निश्चित रूप से बढ़ती महंगाई का इनके और उनके परिवारों पर गहरा असर है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…