-
Advertisement
दौलतपुर में मोबाइल फोन की दुकान में लगी आग, मालिक को सुबह चला पता
ऊना। नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बस स्टैंड( bus stand of Daulatpur chowk) में एक मोबाइल फोन की दुकान पर आग( Fire) लग गई। आग की घटना में करीब अढ़ाई लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण इन्वर्टर इत्यादि में शार्ट सर्किट(Short circuit ) होना लग रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।दुकान के मालिक राय सिंह निवासी चलेट ने बताया कि मंगलवार रात्रि अपनी दुकान शटर लगाकर घर चले गए।
ये भी पढ़ेः Himachal : महिला छत पर कर रही थी काम, बंदर ने कर दिया हमला – नीचे गिरी
बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे जब उसने हर रोज की तरह अपनी दुकान खोली तो पाया कि दुकान के अंदर रखे गए नए मोबाइल, रिपेयर के लिए आए पुराने मोबाईल, मोबाईल स्पेयरपाट्र्स, एक्सेसरी, इंवर्टर व बैटरी इत्यादी सारा सामान आग से जल कर स्वाह हो गया था। इस आग की घटना में अढ़ाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि शायद इन्वर्टर में स्पार्किंग होने से दुकान आग लग गयी और खुद ही बुझ गई, अन्यथा आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी। उधर चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। पुलिस ने आगामी कारवाई शुरू कर दी है।