-
Advertisement
मोहम्मद रफीक होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal Highcourt) के मुख्य न्यायधीश आर मलिमथ (R Malimath) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर मोहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने मोहम्मद रफीक को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से हिमाचल हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश की है। हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने का फैसला भी कोलेजियम द्वारा किया गया है।
मोहम्मद रफीक राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले हैं। इससे पहले मोहम्मद रफीक राजस्थान हाई कोर्ट मेघालय हाई कोर्ट और ओडिशा हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनका जन्म 25 मई, 1960 को हुआ। मोहम्मद रफीक (Mohammad Rafiq) ने जयपुर यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री लेकर 24 की उम्र में राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत शुरू की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने शिमला नगर निगम पार्षद संजीव सूद की अपील की खारिज
15 मई, 2006 को वह राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए। वह दो बार अलग-अलग समय पर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रहे हैं। 13 नवंबर, 2019 को जस्टिस मोहम्मद रफीक मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रहे। इसके 4 माह बाद ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मोहम्मद रफीक को अहम जिम्मेदारी देते हुए ओडिशा हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की तथा अप्रैल 2020 में मोहम्मद रफीक ओडिशा हाई कोर्ट के 31वें चीफ जस्टिस बने थे। जनवरी 2021 को उन्होंने मध्य प्रदेश के 26वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…