-
Advertisement
हिमाचल: नैना देवी दर्शन करने आए श्रद्धालु को लग गया चूना, जेबकतरे ने उड़ाए सवा लाख रुपए
बिलासपुर। श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में चल रहे शरदीय नवरात्रा (Navratri) के दौरान चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जेबकतरे गर्भगृह में दर्शन के दौरान लोगों के जेब पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा मामला पानीपत से आए एक श्रद्धालु से जुड़ा है। पानीपत से आए एक श्रद्धालु की जेब से मंदिर में लगभग सवा लाख से अधिक की राशि निकाल ली गई। हालांकि, पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर खाई में गिरी हरियाणा के पर्य़टकों से भरी ट्रैवलर
परिवार समेत आया था श्रद्धालु
श्रद्धालु प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि वह पिछले 9 दिनों से कोला वाला टोबा में माताजी के लंगर की सेवा कर रहे हैं। आज माता के दर्शन के लिए दरबार में आए थे। उनकी जेब में करीब 1.5 लाख रुपए थे। उन्होंने कहा कि सारे रुपए निकाल लिए गए। वहीं, पीड़िता की पत्नी ने कहा कि माता के दरबार के अंदर ही एक घटना घटी है। सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि गर्भ गृह में श्रद्धालु के पीछे एक अन्य व्यक्ति ने उनकी जेब से पैसे निकाल लिए
गए।