-
Advertisement
हिमाचल विस का मॉनसून सत्र भी धर्मशाला में कराए जाने के संकेत, वजह है यह
धर्मशाला (पंकज नरयाल)। हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र (Monsoon Session of Himachal Vidhansabha) भी अगले साल धर्मशाला (Dharamshala) में हो सकता है। इस बात के संकेत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को दिए। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) तपोवन 19 से 23 दिसंबर तक होगा। शनिवार को भी सदन चलेगा। सत्र में पूछे जाने के लिए अभी तक 224 सवाल आए हैं। इसके अलावा नियम 130 के तहत 3 विषय भी भेजे गए हैं।सत्र की तैयारियों को लेकर सोमवार को पठानिया ने तपोवन में बैठक ली। उन्होंने कहा कि एक तो अगले साल विधानसभा की ज्यादा बैठकें होंगी। दूसरे शिमला विधानसभा (Shimla Vidhansabha) में मरम्मत का काम भी शुरू होना है। दोनों को देखते हुए धर्मशाला में मॉनसून सत्र की बैठकें हो सकती हैं।
विधायकों के सवाल आने शुरू
पठानिया ने कहा कि शीतकालीन सत्र के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बिजली तथा आईपीएच विभाग (Electricity And IPH) के अधिकारियों से सेवाओं को चाक-चौबंद करने को कहा गया है। सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सदस्यों के प्रश्न आना शुरू हो गए हैं। इसकी जानकारी सत्र शुरू होने से दो दिन पहले दी जाएगी। सत्र के दौरान गुरुवार को प्राइवेट एजेंडा (Private Agenda) का दिन रखा गया है।
सज रहा है तपोवन
जिला प्रशासन विधानसभा परिसर में सुविधाओं का जायजा लिया। विधानसभा परिसर के आसपास उगी घास और झाड़ियों को उखाड़ने और विधानसभा भवन को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। विधानसभा भवन की छतों, कमरों और प्रांगण में फूलों की क्यारियों सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है। विधानसभा भवन की छतों पर रंग-रोगन किया जा रहा है। कमरों की उचित साफ-सफाई कर व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।