-
Advertisement
Panchayat Election: हिमाचल के इन चार जिलों में 51 हजार से ज्यादा ने जताई दावेदारी
हिमाचल अभी अभी। पंचायती राज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions) के चुनाव के लिए नामांकन (Nomination) भरने का आज आखिरी दिन था। हिमाचल के चार जिलों की बात करें तो कांगड़ा, मंडी, सोलन और ऊना में करीब 51,376 लोगों ने विभिन्न पदों पर दावेदारी जताई है। कांगड़ा (Kangra) जिला में तीन दिन में 21 हजार 989 ने जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य के पद पर दावेदारी जताते हुए नामांकन दाखिल किया है। कांगड़ा जिला में पहले दिन 7,452, दूसरे दिन 9,865 और अंतिम दिन 4,672 ने नामांकन भरे। मंडी (Mandi) जिला में 16,960 ने दावेदारी जताई है। नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को मंडी जिला में जहां 3,812 नामांकन दर्ज हुए, वहीं पहले दिन 31 दिसंबर को 5,149 और पहली जनवरी 7,999 नामांकन प्राप्त हुए थे।
यह भी पढ़ें: #Kangra: पंचायत चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित, आज कितनों ने भरा नामांकन- जाने
ऊना (Una) जिला की बात करें तो करीब 6,283 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। पहले दिन करीब 2060, दूसरे दिन 2648 और तीसरे दिन 1575 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसमें जिला परिषद के लिए 64 और प्रधान पद के लिए 1191 नामांकन दाखिल हुए हैं। सोलन (Solan) जिला में 6144 लोगों ने पर्चे भरे। पहले दिन 1976, दूसरे दिन 2626 और आज अंतिम दिन 1542 ने दावेदारी जताई है। अब 6 जनवरी को स्थिति साफ होगी कि कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे रहते हैं। क्योंकि चार जनवरी को नामांकन की छंटनी होगी और 6 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकते हैं। सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। 6 जनवरी को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांट दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पंचायती राज चुनावः #Himachal के इन चार जिलों में आज 23 हजार 230 ने भरे नामांकन
हिमाचल में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) इस बार तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी, दूसरे चरण का 19 जनवरी व तीसरे चरण का 21 जनवरी को होगा। मतदान सुबह 8 से शाम चार बजे तक होगा। प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती मतदान समाप्त होने के बाद होगी। वहीं, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती 22 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे से सभी ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।