-
Advertisement
Mosque Dispute: शिमला की कसुम्पटी मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने पर अड़े लोग,डीसी से मिले
Mosque Dispute In Kasumpti : हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली के बाद कसुम्पटी स्थित मस्जिद (Mosque In Kasumpti) के अवैध हिस्से (Illegal) की मांग को लेकर लोग आज डीसी शिमला (DC Shimla) से मिले। ये लोग कसुम्पटी में भी मस्जिद गिराने की मांग पर अड़ गए हैं। हालांकि, इसका मामला सेशन कोर्ट में विचाराधीन हैं। याद रहे कि शिमला के संजौली (Sanjauli) स्थित मस्जिद से उठी चिंगारी अब पूरे प्रदेश में भड़क उठी है।
-संजू
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags