-
Advertisement
इस पौधे के पत्तों से ठीक हो जाएंगे मुंह के छाले, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
मुंह में छाले होना साधारण सी बात है। आमतौर पर मुंह के छाले (Mouth Ulcers) ठीक होने में तीन से चार दिन का टाइम लेते हैं। इस समस्या के चलते खाने-पीने में भी परेशानी आ जाती है, इसलिए आज हम आपको इन छालों से निजात पाने के लिए एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे, जिसके पत्तों से आपके मुंह के छाले मात्र एक घंटे ठीक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: एक ही रात में गल जाएगी पथरी, जरूर आजमाएं यह घरेलू नुस्खा
यह पौधा है भूमि आंवले (Bhumi Amla) का। मुंह में छाले होने पर इस पौधे के पत्तों को चबा-चबा कर खाने से छाले एक घंटे में ठीक हो जाते हैं। ना सिर्फ मुंह के छाले बल्कि और भी कई बीमारियों को इस पौधे से ठीक किया जा सकता है। इसके पत्तों के नीचे आंवले जैसा ही फल लगता है। इस पौधे में ऐसे एंटीवायरल गुण होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
ये भी हैं इसके फायदे –
अगर छाती में दर्द हो तो इसके पत्तों का पेस्ट बना कर लगाने से आराम मिलता है।
पेट दर्द से रिलीफ पाने के लिए इसके काढ़े को पीने से आराम मिलता है।
किडनी को स्वस्थ रखने में भी यह पौधा काफी मददगार होता है।
लीवर संबधी किसी भी प्रॉब्लम से बचने के लिए हर महीने इसका काढ़ा बनाकर पिएं, साथ ही इसके काढ़े का सेवन करने से खांसी की बहुत पुरानी से पुरानी समस्या भी दूर हो जाती है।
अगर शुगर के पेशेंट आंवले का काली मिर्च के साथ सेवन करते हैं तो शुगर कंट्रोल में रहती है, वहीं पीलिया होने परआवंले के पत्तों को छाछ के साथ पीने से जल्दी असर होता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group