- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri)ने युकां नेताओं के साथ ऊना में हुई मारपीट की घटना को बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है। अग्निहोत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है। विरोध करने पर धमकी देना हिटलरशाही है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर उनके मंत्रिमंडल सहयोगी व चेयरमैन,वाइस चेयरमैन सभी बौखला गए है। प्रदेश में सत्ता जाने की आहट से बीजेपी नेता धैर्य खोते जा रहे है। बीजेपी इस सच्चाई को पचा नहीं पा रही है कि अब सत्ता में उनके केवल दो-तीन माह शेष रह गए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ने जिला परिषद चुनाव में दस हजार से अधिक वोट प्राप्त कर चुके युकां नेता को सरेआम धमकाया तथा इसके वीडियो भी उपलब्ध है। यह कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने इसे जाती हुई सत्ता के कारण पैदा हुई बौखलाहट करार दिया।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर भी केवल हमें कोसने ऊना आते है। वह ऊना में केवल पत्रकार वार्ता करके हमारे विरूद गुब्बार निकालते है। जबकि जिला के विकास के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम नॉन परफॉर्मर है उनका रिपोर्ट कार्ड शून्य है। जबकि उनका पर्चा खाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की धमकियों से कांग्रेस कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं है। इस प्रकार की दमनकारी नीतियों का डटकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार (BJP Government) केवल दो.तीन महीने की मेहमान है। प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है तथा बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सत्ता से उखाड़ कर फैंकेगे।
- Advertisement -