- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कांग्रेस के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से सिर पर कफन बांध कर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई शुरू कर देने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पर बीजेपी सरकार (BJP Govt) का हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता भारत के हर कोने से बीजेपी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सड़कों पर उतरे। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) को लेकर प्रवर्त्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से चल रही पूछताछ के मामले पर कांग्रेस पूरी तरह सरकार के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद कर चुकी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सरकारी तंत्र के बल पर कांग्रेस नेतृत्व पर हमला (Attack) करने का दुस्साहस किया है जिसका बीजेपी को आने वाले वक्त में हिसाब देना पड़ेगा।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रताड़ित करने का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ईडी हेड क्वार्टर (ED Head Quarters) में बुलाकर घंटों तक परेशान किया जा रहा है जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से आह्वान किया कि केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ सिर पर कफन बांध कर हर सड़क, हर गली कूचे में उतर पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस नेतृत्व को प्रताड़ित करने के साथ-साथ कांग्रेस मुख्यालय को भी पुलिस छावनी में तबदील करते हुए देश भर में कांग्रेस की नकारात्मक छवि बनाने का असफल प्रयास किया जा रहा है।
हालत यह है कि कांग्रेस के पहरेदार नेताओं को अंदर जाने से रोका जा रहा है यहां तक कि वहां पर नौकरी करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पुलिस नहीं बख़्श रही। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर पुलिस जमकर डंडे बरसा रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह हद दर्जे की सरकारी अराजकता है, जिसे किसी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार गांधी परिवार का अखबार नहीं है किंतु ऐसी धारणा बना कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 16 जून को राजभवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे, वहीँ शुक्रवार को हर जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
- Advertisement -