-
Advertisement
वादे के मुताबिक कुल्लू शहर को पानी की सप्लाई शुरू- मुकेश
कुल्लू। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने अपने वादे के मुताबिक कुल्लू शहर में पानी की सप्लाई मंगलवार शाम 7 बजे चालू कर दी है। उन्होंने सुम्मा उठाऊ पेयजल योजना (Summa Lift Water Project) से वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति आरम्भ की है, जो सरवरी पेयजल योजना के पुर्नबहाली तक जारी रहेगी। अभी पीज स्थित मुख्य टैंक के लिए पानी उठाया गया है, जहां से ढालपुर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों को पानी दिया जाएगा।
इसके बाद एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ लगते सुम्मा में 16 करोड रुपए की लागत से पानी की स्कीम बनकर तैयार हुई है। वहीं से कुल्लू शहर (Kullu City) को पानी की सप्लाई दी जाएगी। कुल्लू का मेन सोर्स सरवरी खंड 2019 में बनकर तैयार हुआ था। कुल्लू को कुल मिलाकर 60 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है। 80 लाख लीटर पानी अवेलेबल रहता है।
यह भी पढ़े:‘एक राज्य-एक पोर्टल’ से लैस होगा हिमाचल, ऑनलाईन उपलब्ध होंगी सेवाएं
बिजली की जरूरत पूरी
उन्होंने कहा कि हाल की बारिश और बाढ़ की त्रासदी के बाद मेन स्कीम (Main Scheme) बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। उसे रिपेयर करने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने निर्णय लिया कि वे स्वयं ही कुल्लू जाकर हालात का जायजा लेंगे। वे मंगलवार सुबह ही कुल्लू पहुंचे। अधिकरियों साथ बैठक के बाद उन्हें मोटे तौर पर समझ आया कि 5 घंटे लगातार बिजली की जरूरत है। उन्होंने 5 घंटे बिजली सप्लाई देने का निर्णय लिया।