-
Advertisement
ऑस्ट्रिया के #Vienna में मुंबई जैसा आतंकी हमला: जो सामने आया उसे गोलियों से भूना
विएना। यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया (Austria) की राजधानी विएना (Vienna) में कत्लेआम हुआ है। वहां सोमवार शाम को लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर आतंकवादियों ने जमकर गोलियां बरसाईं। मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की तरह वियना में भी आतंकियों ने पब्लिक प्लेसेज को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अब तक इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। पुलिस के जवाबी हमले में एक संदिग्ध की मौत होने की खबर भी सामने आई है।
पीएम मोदी बोले- इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है
Deeply shocked and saddened by the dastardly terror attacks in Vienna. India stands with Austria during this tragic time. My thoughts are with the victims and their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने एक आतंकी को ढेर किया है जिसके शरीर पर बम बंधा हुआ मिला है। मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। विएना में हुई आतंकी फयरिंग पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने जुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, इस आतंकी हमले से दुख हुआ है। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं’। एहतियात के तौर पर राजधानी, नई दिल्ली में स्थित ऑस्ट्रियाई दूतावास को 11 नवंबर 2020 तक जनता के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
https://twitter.com/moronhumor/status/1323476300233887744
यह भी पढ़ें: J&K: BJP उपाध्यक्ष पर हुए हमले में हिजबुल के 3 सहयोगी गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
पुलिस ने कहा, स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे सिटी सेंटर में एक सड़क पर गोलीबारी की पहली घटना सामने आई। उन्होंने बताया की राजधानी के छह इलाकों में गोलीबारी की गई है। एक अपुष्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर हथियारों को हाथों में लिए सड़कों पर गुजर रहा है और लोगों पर सरेआम गोलीबारी कर रहा है। अभी तक हमले के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि एक आतंकी अभी भी फरार चल रहा है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पूरे शहर को घेर लिया है। सीमा पर बहुत कड़ी जांच की जा रही है। यही नहीं बच्चों को मंगलवार को स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया है।