-
Advertisement

शिकार करते लगी थी गोली- साथियों ने सिरमौर में छिपाया सिर और सोलन में धड़, पढ़े पूरा मामला
Murder in Solan: सोलन में रौंगटे खड़े कर देने वाले म#र्डर (Murder) का मामला सामने आया है। जिला के नारग क्षेत्र में एक व्यक्ति का पहले सिर धड़ से अलग किया ,इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शरीर( Body) को जलाया और अधजला शरीर सिरमौर जिला के एक गांव में ले जाकर गुफा में छिपाया । फिर सिर को सुल्तानपुर के पास फेंका गया। इस ह#त्या (Murder) को अंजाम देने वालों ने साक्ष्य को मिटाने का पूरा प्रयास किया। मामला सामने आया तो पुलिस( Police) ने आज सिर और धड़ दोनों बरामद कर लिया है। साथ ही हत्या के आरोप में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
21 जनवरी को जंगल गया था सोमदत
पुलिस के अनुसार, 23 जनवरी को सोलन के सपरून निवासी यशपाल ने सदर थाना ( sadar Thana)में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 जनवरी को उनका साला सोमदत उर्फ सोनू (38) निवासी नलहेच नारग उनके घर आया। 21 जनवरी को सोमदत घर के साथ लगते जंगल की तरफ यह कहकर गया कि वह लकड़ियां लाने जा रहा है। उसी शाम को सोमदत्त ने यशपाल की बेटी को फोन कर बताया कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएगा। मगर सोमदत्त रात तक घर नहीं लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद सोमदत्त की जंगल में तलाश की गई। मगर कोई सुराग नहीं लगा।
सोमदत के साल ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
23 जनवरी को थाना सदर सोलन में सोमदत की गुमशुदगी की रिपोर्ट ( Missing Report)दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि 21 जनवरी की शाम को उन्होंने 2 अन्य लोगों को भी उसी जंगल की तरफ जाते देखा, जिनकी पहचान वाटर पम्प हाउस पर काम करने वाले भुट्टो राम और सुल्तानपुर निवासी संदीप उर्फ अजय के तौर पर हुई। इसके बाद जांच में पता चला कि सोमदत्त अपने जीजा के पड़ोसी के घर से बन्दूक लेकर शिकार के लिए जंगल की तरफ गया था। शिकायतकर्ता यशपाल ने शक जाहिर किया कि भुट्टो निवासी बोहली और संदीप गांव सुलतानपुर ने ही उनके साले सोमदत की गोली मारकर ह#त्या कर दी है। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस से पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है। हालांकि पहले दोनों आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का खूब प्रयास किया।
सबूत मिटाने के लिए लाश को कट्टे में डाला
पुलिस जांच ( Police Investigation)में पता चला कि दोनों आरोपी सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके शिकार करने चले गए थे। सोमदत्त भी उनके साथ चला गया। शिकार के दौरान संदीप ने अपनी बन्दूक से गोली चला दी, जो दूसरी तरफ सोमदत्त के सिर पर लगी। गोली लगने से सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए ला#श को अपने साथ रखे प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया। लाश को ये दोनों अपनी गाड़ी में सिरमौर जिला ( Distt Sirmaur)के वासनी जंगल में एक गुफा में ले गए। जाने से पहले दोनों आरोपियों ने अपने-2 मोबाइल एक गाड़ी में रख दिए, ताकि इनकी लोकेशन को पुलिस द्वारा ट्रेस न किया जा सके।
गुफा में ही धड़ को आग लगाई
इसके बाद गुफा में रात को ही इन दोनों ने मृतक सोमदत्त की गर्दन को दराट से काटकर धड़ से अलग कर दिया और गुफा में ही धड़ को आग लगाकर मृतक के सिर को अपने साथ लेकर वहां से वापस आ गए। आरोपियों ने सोमदत के सिर को सुलतानपुर ( Sultanpur)के जंगल में ले जाकर आग लगाने के बाद जमीन में गाड़ दिया और मृतक के मोबाइल फोन (Mobile Phone)को भी तोड़कर फेंक दिया। उन्होंने ही मृतक की बन्दूक को को भी छुपा दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बंदूक को भी बरामद कर दिया है। वासनी जंगल की गुफा (जिला सिरमौर) व सुल्तानपुर (जिला सोलन) के जंगल में जिस जगह पर सिर व धड़ छिपाए गए, उन स्थलों पर फोरेंसिक टीम निरीक्षण करने पहुंच गई है।
नरेंद्र