-
Advertisement
IndiGo की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में थप्पड़ कांड का वो काला सच,Video कर रहा है सन्न
Muslim Passenger Beaten Up In IndiGo Flight : इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट (IndiGo Mumbai-Kolkata Flight) में एक यात्री साथी यात्री को थप्पड़ मारता दिख रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। थप्पड़ मारने वाले को लैंडिंग के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षा टीम के हवाले कर दिया गया। उसे एयरलाइन द्वारा अनुशासनहीन घोषित किया गया है।
On an Indigo flight, a man allegedly molested a woman under the pretext of offering namaz, an air hostess intervened, and another Muslim passenger slapped the accused, saying, It's because of people like you we all get defamed. pic.twitter.com/Y6SMDzxzqx
— Dipak Kumar Singh (@Mr_DipakSingh) August 1, 2025
जानकारी के मुताबिक, एक शख्स को पैनिक अटैक (Panic Attack) आया था, उसने शोर मचाया। इससे गुस्साए साथी यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मुस्लिम शख्स को पैनिक अटैक आया हुआ है। वो खड़ा है, उसके आस-पास कुछ एयर होस्टेस भी मौजूद हैं जो उसे असिस्ट कर रही हैं। अचानक से बगल की सीट पर बैठ यात्री ने शख्स को जोरदार थप्पड़ (Slapped) मार दिया। थप्पड़ के कारण शख्स और पैनिक हो जाता है। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि वो जोरों से रोने लगता है। एयर होस्टेस भी घबरा जाती है और सीट पर बैठे यात्री से कहती हैं आपने ऐसा क्यों किया। अन्य यात्री भी सीट पर बैठे शख्स को गलत व्यवहार के लिए उसे डांटते हुए दिखाई-सुनाई दे रहे हैं।
सीटें बदली गई
बाद में एयर होस्टेस (Air Hostes) पैनिक अटैक से पीड़ित शख्स को दूसरी सीट पर ले जाकर बिठाती है। साथ ही थप्पड़ मारने वाले यात्री की भी सीट बदल देती हैं। लेकिन इस दौरान फ्लाइट में जमकर हंगामा मचा रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी का कहना था कि उसने इसलिए थप्पड़ मारा,कि उसे परेशानी हो रही थी।
-राहुल कुमार
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
