-
Advertisement
महंगाई की मारः हिमाचल में तड़का लगाना हुआ महंगा, सरसों और रिफाइंड तेल के रेट बढ़े
शिमला। महंगाई (Dearness) ने एक बार फिर से लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ना शुरू कर दिया है। रसोई (Kitchen) में तड़का लगाना भी अब महंगा हो गया है। इस बार सरसों का तेल तथा रिफाइंड तेल महंगा हो गया है। जानकारी के मुताबिक सरसों तेल (Mustard Oil) पर 15 रुपए तथा रिफाइंड तेल की कीमतों में 20 रुपए का इजाफा हुआ है। इसी के साथ अब लोगों को बाजार से सरसों का तेल खरीदने पर 180 से 240 रुपए प्रति लीटर तथा रिफाइंड तेल (Refined Oil) पर उपभोक्ताओं को 20 रुपए अधिक के साथ कुल 170 रुपए का भुगतान करना पडे़गा।
यह भी पढ़ें- महिला नहीं है पत्नी, तलाक के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पति
यहां तक की सस्ते राशन की दुकानों यानी उचित मूल्य की दुकानों में भी तेल महंगा हुआ है। इसके तहत अब एपीएल परिवार (APL Family) के लोगों को तेल पर पांच रुपए अधिक के साथ कुल 156 रुपए तथा बीपीएल (BPL) परिवार के लोगों को चार रुपए अधिक के साथ कुल 151 रुपए का भुगतान करना रहेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बागेश्वरी महिला मंडल सुधेड़ की अध्यक्ष सुनीता ठाकुर ने कहा कि सरसों तेल व रिफाइंड के महंगे होने से महिलाओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इससे महिलाओं की रसोई का बजट (Kitchen Budget) भी बिगड़ गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आमजन मानस को राहत देने के लिए सरकार को खाद्य पदार्थों के दामों पर नियंत्रण करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।