-
Advertisement
शिमला में गरजे नड्डा: हिमाचल की चारों सीटें जीतेंगे, केंद्र में लगेगी जीत की हैट्रिक
लेखराज धरटा/शिमला। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव (Winning 3 Assembly Election in 3 States) मे जीत की हैट्रिक लगाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि यह 3 की हैट्रिक (Hattrick ) इस साल पार्टी के लोकसभा चुनाव में भी जीत की हैट्रिक बनेगी। हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आए नड्डा ने सोलन से लेकर शिमला में बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं के भारी जोश को देखते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता दावा करते थे कि पार्टी 3 राज्य में सत्ता में आएगी। हमने तख्ता पलटा और बड़े बहुमत (Majority) के साथ तीनों राज्यों में सशक्त और प्रबल सरकार बनाई है। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जबर्दसत तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी काठ की हांडी है। कांग्रेस एक बार गारंटी (Guarantee) देती है, लेकिन उसे पूरा नहीं करती। लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं और जो नहीं कहते वह भी कर दिखाते हैं। तीनों राज्यों की जीत ने यह दिखाया है कि लोगों को मोदी की गारंटी पर यकीन है।
यह भी पढ़े:सोलन में बोले नड्डा: सुक्खू की बैक गियर सरकार, गारंटियों पर भी कसा तंज
हैट्रिक से लेकर हैट्रिक तक का सफर
नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि यह हैट्रिक से लेकर केंद्र में भी हैट्रिक का सफर होगा। हिमाचल में 28 लाख लोगो को पीएम अन्न योजना (PMGKAY) का लाभ मिल रहा है। केंद्र ने हिमाचल को 11 हजार करोड़ के हाइडल प्रोजेक्ट, 1300 करोड़ का एम्स (AIIMS), 5 मेडिकल कॉलेज, कैंसर सेंटर, मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और फोर लेन दिए है।
कुछ नहीं आया डालना जेबा में तो आना क्या
नड्डा ने कहा कि आपदा (Himachal Calamity) के समय हिमाचल का दुख केंद्र ने समझा। केंद्र ने 1782 करोड़ रुपए की सहायता की है। लेकिन कांग्रेस के नेता कहते हैं कि केंद्र ने कुछ नहीं किया। नड्डा ने तंज कसते हुए कहा, “कुछ नहीं आया डालना जेबा में तो आना क्या”। कांग्रेस के नेताओं को बोलने से पहले सोचना चाहिए।
पालमपुर में पारित हुआ राम मंदिर का प्रस्ताव
नड्डा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Ayodhya) में हिमाचल का भी बड़ा योगदान है। 11 जून 1989 को पालमपुर की पावन धरती से राम मंदिर का प्रस्ताव पारित हुआ थ। आज यह साकार हो रहा है। अटल, आडवाणी पालमपुर आए थे। उन्होंने राम मंदिर के प्रस्ताव को पारित करवाया था। यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है।