-
Advertisement

Naina Devi Temple के समीप निकला नाग-नागिन का जोड़ा,12 दिन में दूसरी घटना आई सामने
नैना देवी। हिमाचल स्थित शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर (Shri Naina Devi Temple) के समीप नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया। ऐसा 12 दिन के भीतर दूसरी मर्तबा हुआ है। ताजा मामले में मंदिर के समीप देखे गए नाग-नागिन (Nag-Nagin) के जोड़े को एक दुकान के भीतर घुसते देखा गया। उसके तत्काल बाद एक बाबा को बुलाकर उसे बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ेः माता श्री नैना देवी के दर्शन को पहुंचा किंग कोबरा, आधे मंदिर की परिक्रमा कर छेद में समाया
काले रंग का ये जोड़ा बीन बजाते ही बाहर निकल आया। उसके बाद इस जोड़् को जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान काफी भीड वहां जुट गई थी। याद रहे इससे पहले आठ सितंबर को श्री नैना देवी मंदिर में एक बड़ा सांप देखा गया था। सांप हवन कुंड से होता हुआ अन्नपूर्णा मंदिर तक गया। सांप हवन कुंड के अंदर से होकर गुजरा, हालांकि आजकल हवन कुंड शांत है।आधे मंदिर की परिक्रमा करने के बाद यह किंग कोबरा सांप खप्पर योगिनी के समीप छेद में समा गया।