-
Advertisement
हिमाचल: कचरा प्लांट के केमिकल से जहरीला हुआ पानी, पशुओं के बाद अब मोर की हुई मौत
जगत बैंस, नालागढ़। हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (Nalagarh) में कचरा प्लांट के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लोगों का आरोप है कि माजरा पंचायत में स्थित कचरा प्लांट के केमिकल युक्त जहरीले प्रदूषित पानी के कारण जहां पहले पशुओं मछलियों की मौत हुई थी, वहीं धीरे धीरे गांव के कुओं व बोर वैलो का पानी भी पीने लायक नहीं रहा। वहीं अब इस केमिकल युक्त जहरीले पानी को पीने से देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर (Peacock) की मौत हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा गुस्सा है। ग्रामीणों ने इस कचरा प्लांट के खिलाफ फॉरेस्ट विभाग नालागढ़, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित कर दिया है। लोगों ने कचरा प्लांट के खिलाफ मोर की हत्या (Murder) करने का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार भी प्रशासन ने कचरा प्लांट (Garbage Plant) के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो वह आने वाले दिनों में एकत्रित होकर एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले का मुख्य आरोपी रोहित सूरी मुंबई से गिरफ्तार
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले कचरा प्लांट के कारण गांव के प्राकृतिक स्त्रोतों का पानी दूषित हुआ था। इस जहरीले पानी को पीने से पशुओंए मछलियों और अन्य पक्षियों की मौत हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कचरा प्लांट द्वारा बारिश की आड़ में केमिकल युक्त जहरीला पानी खुलेआम नदियों और नालों में छोड़ा जाता है, जिसके कारण आसपास के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांव में अब गंभीर बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं इसको लेकर लोग खासे परेशान हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से जल्द इस कचरा प्लांट के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है और चेतावनी देकर कहा है कि अगर इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे। वहीं इस बारे में डीएफओ नालागढ़ (DFO Nalagarh) यशुदीप सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में नहीं है। अगर ऐसे किसी मोर की मौत हुई है तो उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और मामले में जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…