-
Advertisement
हिमाचलः चौरा में चट्टान गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध, 17 घंटों से आवाजाही बंद
रिकांगपिओ। हिमाचल में बारिश के चलते कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं पर पहाड़ों से पत्थरों का गिरना जारी है। किन्नौर जिला ( Kinnaur District) में चौरा समीप मंगलवार रात पहाड़ से चट्टान खिसकने के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 ( National Highway-5) अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते करीब 17 घंटों से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। ऐसे सड़क के दोनों ओर सैंकड़ों यात्री फसे हुए है।
यह भी पढ़ें:राजधानी शिमला में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड, यातायात ठप
जिला के चौरा समीप पहाड़ी से चट्टान खिसकने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के निचली तरफ दीवार व सड़क भी काफी क्षतिग्रस्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कर्मी सड़क बहाली का काम कर रहे है।
बताते चलते कि मंगलवार रात चौरा समीप पहाड़ी से चट्टानों के खिसकने के बाद इंटरनेट भी मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर एक बजे तक प्रभावित रहा। बरहाल फिलहाल इंटरनेट(Internet)की सुविधा तो बहाल हो गयी है लेकिन अभी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली का काम जारी है और शाम तक सड़क बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:कुदरत का कहर जारी: हिमाचल के कई हिस्सों में भारी लैंडस्लाइड, एक की मौत
बता दें कि जिला किन्नौर में लगातार तीन से चार दिन भारी बारिश का दौर जारी रहा ऐसे में जिला के कई क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ है व चट्टाने खिसकने की सूचना है। सड़कों पर बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को बिना वजह सफर करने से भी मनाही की है ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page