-
Advertisement
Kullu Dussehra: देवी-देवताओं का नजराना व दूरी भत्ता बढ़ा, बजंतरियों के भत्ते में भी वृद्धि
International Kullu Dussehra:अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे (International Kullu Dussehra) का आज समापन हो रहा है। इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने देवी-देवताओं के नजराने राशि में पांच फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की साथ ही बजंतरियों के भत्ते को 20 फीसदी और देवी-देवताओं के दूरी भत्ते को 20 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि इस पर 1 करोड़ 36 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने मनाली के हरिपुर दशहरा (Haripur Dussehra of Manali)के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की।
कुल्लूवी बोली में संबोधन शुरू करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा ‘‘विदा दशमी री तूसा सभी बै बधाई।’’ हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और वह गत वर्ष भी यहां आना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सके। अब इस उत्सव का वास्तव में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय आयोजन हो रहा है और हर वर्ष इसे और ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि सरकार का व्यवस्था परिवर्तन का नारा कुल्लू दशहरा में भी दिख रहा है।
भूभू-जोत टनल का मामला केंद्र के समक्ष उठाया
सीएम ने कुल्लू जिला के पिरडी में ब्यास नदी के लेफ्ट और राइट बैंक को जोड़ने के लिए लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से पुल के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भूभू-जोत टनल का मामला पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाया गया है और राज्य सरकार इस टनल के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सीएम ने कहा कि कुल्लू में 100 बिस्तर क्षमता वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल को राज्य सरकार सुदृढ़ करेगी ताकि जिला के लोगों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ को नियुक्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के सभी आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार पर्याप्त डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। कुल्लू जिला अस्पताल में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा और राज्य सरकार इसके लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाएगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र का बंटाधार किया। कुल्लू जिला में सिर्फ भवन बनाकर छोड़ दिए गए और ना ही यहां डॉक्टर और ना ही नर्सों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ कर रही है।
इससे पहले सीएम सुक्खू ने विभिन्न देशों और प्रदेश के अनेक विभागों एवं सांस्कृतिक दलों की मनमोहक झांकियों का अवलोकन किया। सीएम ने कहा कि झाकियां हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती हैं और विविधता में एकता की अद्भुत मिसाल पेश करती हैं।