-
Advertisement
चीन सहित कुछ देशों से आने वालों को नेगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट देना जरूरी
कोविड (Covid) महामारी की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने पहली जनवरी से चीन समेत कुछ देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT.PCR Test Report) अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि (China) चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों (Passengers) को पहली जनवरी से नेगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट (Negative COVID Report) देना जरूरी होगा।
1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 29, 2022
मंडाविया ने कहा कि इन जगहों से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने से पहले एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। यात्रा के 72 घंटों के भीतर कोविड टेस्ट कराना होगा। अभी भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग (Random Testing) जरूरी की गई है, लेकिन यात्रियों के फ्लाइट पकड़ने से पहले ही आरटी.पीसीआर रिपोर्ट जमा कराने की जरूरत है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group