-
Advertisement
कोरोना के नए मामले 2 लाख से अधिक, ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी
कोरोना संक्रमण( Corona infection) के नए मामलों में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन दैनिक मामले अभी भी दो लाख के आसपास बने हुए हैं। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या आज एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों ( New patients) से ज्यादा दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 8 हजार 921 नए कोरोना मामले सामने आए और 4157 संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 2 लाख 95 हजार 955 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी कि बीते दिन 91,191 एक्टिव केस कम हो गए।
यह भी पढ़ें :-कोरोना काल में बड़े काम का थर्मामीटर, जानिए किसने-कब किया था आविष्कार
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस( Corona virus) के कुल मामले 2,71,56,382 पार कर गए हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 24,90,876 है। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। अब तक देश में 2,43,43,299 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें से एक दिन में बुधवार को 2,95,085 लोगों ने कोरोना को हराया। लेकिन देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है। देश में कोरोना से कुल अब तक 311421 लोग जान गंवा चुके हैं
यह भी पढ़ें :- WhatsApp ने भारत सरकार के खिलाफ दायर किया मुकदमा,याचिका में कहा- Privacy खत्म हो जाएगी
भारत में कोरोना वायरस के प्रसार में अब गिरावट आई है। कोरोना के नए मामले घटने के साथ संक्रमण दर में भी कमी देखी गई है, मगर मौत के आंकड़ें अब भी टेंशन दे रहे हैं। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले में 2 लाख के बेंचमार्क के करीब तो आ गए हैं, मगर रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चार हजार के करीब ही रह रहा है। देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना से एक बार फिर 4172 लोगों की मौतें हुई हैं, जो मंगलवार के आंकड़ों से आधिक है। मंगलवार को देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम 3,498 मामले सामने आए थे। देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 90 या फिर इससे ज्यादा है। इसकी वजह से ही देश में एक्टिव केस की संख्या में कमी देखी जा रही है। देशभर में एक्टिव केस की संख्या घटकर 24 लाख हो गई, जो महीने में सबसे ज्यादा 37 लाख पर पहुंच गई थी।