-
Advertisement

माधुरी-ऐश्वर्या के गाने पर ‘डांसिंग दादी’ ने लगाए ठुमके, लोग बोले “वाह”
सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल (Viral) होते रहते हैं। इनमें डांसिंग के वीडियो भी आपने कई देखे होंगे। इन दिनों रवि बाला शर्मा यानी ‘डांसिंग दादी’ (Dancing Dadi) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। नए-पुराने गानों पर डांसर दादी के ठुमकों ने सबका दिल जीत लिया है। ये दादी बेहद खूबसूरत डांस करती हैं और इनके वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं। डांसिंग दादी एक बार फिर लेकर आई हैं अपना नया डांस वीडियो। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में वो फिल्म देवदास के फेमस गाने ‘डोला रे डोला’ पर डांस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ये है अफ्रीका का Elon Musk, बिना किसी डिग्री के 18 की उम्र में कबाड़ से बना दी धांसू कार
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
वीडियो में डांसिंग यानी रवि बाला शर्मा हरे रंग का सूट पहने हुए बैठकर डांस कर रही हैं। वो एक भी बीट मिस किए बिना और परफेक्ट एक्सप्रेशन (Perfect expression) देते हुए माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के इस पॉपुलर सॉन्ग को एंज्वॉय करती नजर आ रहीं हैं। इस उम्र में भी दादी की एनर्जी को मैच कर पाना लोगों के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसको अब तक करीब 42 हजार से लोग देख चुके हैं। उनको इंस्टाग्राम पर 1 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। लोग उनके वीडियो को खूब प्यार देते हैं।
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे थे जिसका शव, चौराहे पर चाय पीता मिला वही शख्स
Lovely! Enjoy!
Age is just a number.
Absolutely beautiful!
She is 75. 💕🙏❤️#ArtistOfTheYear pic.twitter.com/znQn8BJMoI— Sumita Shrivastava (@Sumita327) December 29, 2020