-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला ने कोरोना के चलते स्थगित की पुलिस भर्ती का जारी किया नया शेड्यूल
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में पुलिस भर्ती (Police Recruitment) का नया शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है। पांच जनवरी 2022 को जिन 683 पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा नहीं हुई थी, उनकी अब 18 फरवरी को होगी। इस बारे में उन्हें पंजीकृत मोबाइल फोन पर मैसेज भेज दिया है। चार जनवरी को जिन 270 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा लंबित रह गई थी और जिन 1238 महिला अभ्यर्थियों को चार जनवरी को बुलाया गया था, वे अब 19 को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगी। उन्हें मोबाइल फोन पर इसका मैसेज भेज दिया है। जिन शेष पुरुष अभ्यर्थियों को आठ से 11 जनवरी तक शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए बुलाया गया था, वे अब 20 से 23 फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का ड्राइविंग कौशल परीक्षण (Driving Skills Test) अभी तक नहीं हुआ है, उन्हें तिथि निर्धारित होने पर दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड एसएसएस के माध्यम से प्राप्त नहीं होता है तो वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 9418830593 व 9418032754 से जानकारी प्राप्त कर सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट: स्कूल, अग्निशमन सहित इन विभागों में होगी सैंकड़ों पदों पर भर्ती..
17 से शुरू होगी चार सब डिवीजन में चालक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
परिवहन निगम प्रदेश के चार सब डिवीजन में 332 चालक (Driver) के पद भरने की प्रकिया शुरू करेगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निगम प्रबंधन ने काल लेटर जारी कर दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया 17 फरवरी से चार मार्च तक होगी। हमीरपुर मंडल के अधीन हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, देहरा व नालागढ़ डिपो के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार (Interview) निर्धारित तिथि पर सुबह नौ बजे से होंगे। चार सदस्यीय कमेटी साक्षात्कार लेगी। इसमें डीएम हमीरपुर, आरएम हमीरपुर व बिलासपुर तथा ड्राइविंग इंस्टेंक्र शामिल हैं। परिवहन निगम के डीएम अवतार सिंह ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को रोल नंबर नहीं मिला है तो वह कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-224485 पर संपर्क कर सकता है। चालक पदों के लिए प्रदेशभर से 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हमीरपुर (Hamirpur) मंडल के तहत पांच डिपुओं में 3400 से अधिक आवेदन पत्र जमा किए गए हैं। साक्षात्कार परिवहन निगम बिलासपुर डिपो की वर्कशाप में लिए जाएंगे। इस दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…