-
Advertisement
न्यूजीलैंड से भारत ने खाए हैं जख्म, टेंशन में रोहित शर्मा; धर्मशाला में क्या होगा?
धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI WC 2023) में रविवार के सबसे रोचक मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के उप कप्तान टॉम लैथम (New Zealand Vice Captain) ने शनिवार को कहा है कि उनकी टीम दुनिया की किसी भी टीम को हराने की ताकत रखती है। लैथम के इस बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि आईसीसी (ICC) के अभी तक हर मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Injury Of Hardik Pandya) की चोट से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेंशन में होंगे कि क्या पांच गेंदबाजों के साथ उतरें या फिर ऑलराउंडर को शामिल करें।
लैथम ने प्री-मैच प्रेस मीट में यह साफ कर दिया है कि टीम को आईपीएल (IPL) में खेलने का फायदा हुआ है और उन्हें भारत की परिस्थितियों और पिच के मिजाज का बखूबी पता है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मशाला (HPCA Dharamshala) के मैदान में ड्यू फैक्टर और ठंड खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती होगी।
हादिक की चोट परेशानी का सबब
टीम इंडिया का सामना रविवार को न्यूजीलैंड से है। ये वही न्यूजीलैंड है जिसने भारत को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराया था। दोनों टीमें धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने प्लेइंग-11 का संकट है और ये संकट इसलिए है, क्योंकि पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे। रोहित कोशिश करेंगे कि न्यूजीलैंड उनकी टीम का काम न बिगाड़े। लेकिन रोहित के सामने चुनौती और बढ़ गई है क्योंकि पंड्या के न रहने से टीम को बड़ा नुकसान हुआ है।
शार्दुल फ्लॉप रहे तो क्या शमी विकल्प बनेंगे?
टीम में एक बदलाव की संभावना दिख रही है। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अपनी फॉर्म में नहीं हैं और वह टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं। उनकी जगह मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आ सकते हैं जो अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेले हैं। लेकिन रोहित अगर ठाकुर को एक और मौका देते हैं तो फिर हैरानी नहीं होगी और इसका कारण ये हो सकता है कि ठाकुर बल्ले से योगदान भी दे सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
रोहित के सामने चुनौती है कि वह पंड्या की जगह किसे खिलाएं क्योंकि उनके जाने से टीम का पूरा संतुलन बिगड़ चुका है। उनके रहने से टीम के पास छह गेंदबाजी विकल्प थे और बल्लेबाजी में भी गहराई थी, लेकिन अब टीम के पास पंड्या जैसा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं हैं। ऐसे में रोहित को पांच गेंदबाजी विकल्पों के साथ ही उतरना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। पंड्या के न रहने से टीम को बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा और इसलिए सूर्यकुमार का टीम में आना तय लग रहा है। यहां भारत को पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना होगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/ मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह