-
Advertisement
छात्र संगठनों को विक्रमादित्य का सहारा
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आजकल छात्र राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। तीनों ही छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। यहां तक की बीजेपी का छात्र संगठन माने जाने वाला एबीवीपी भी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लामबंद होकर आंदोलन पर उतारू है। एबीवीपी ने तो एचपीयू परिसर में खासा बवाल मचाया था और वीसी तक की गाड़ी का घेराव किया था। बुधवार को कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने छात्र संगठनों की मांगों का समर्थन भी किया लेकिन आज तो वे छात्र संगठनों की बात विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचाई। वे वीसी सिकंदर कुमार से मिले और उनके समक्ष अपनी बात रखी।
दर असल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा परीक्षाओं की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। एसएफआई , एबीवीपी व एनएसयूआई एक स्वर में पीजी दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं। यह कारण है कि एचपीयू में में हर रोज धरने प्रदर्शनों का दौर जारी है। छात्र संगठनों का कहना है की अंकों के आधार पर पीजी में प्रवेश देना उन छात्रों के साथ अन्याय होगा जो लंबे वक्त से विश्वविद्यालय में पीजी करने का सपना देख रहे हैं। पूर्व की ही भांति पीजी कक्षाओं में बैठने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए। उसमें जो भी छात्र उत्तीर्ण हो उनको पीजी में दाखिला दिया। इसके साथ फर्स्ट व सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जाए