-
Advertisement
मेहमानों को भेंट की जाएगी “रामरज”, ये साधारण मिट्टी से कहीं अधिक है
अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह श्रद्धा और भव्यता से भरा एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनने की ओर अग्रसर है और यह 22 जनवरी को होने वाला है। अनुष्ठान की शुरुआत 16 जनवरी, मंगलवार से हो चुकी है। विस्तृत व्यवस्थाओं के बीच, आमंत्रित लोगों को अनूठे प्रतीक के रूप में उपहार भी दिए जाएंगे। अयोध्या शहर इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए बड़ी संख्या में मेहमानों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक मेहमान को ‘रामरज’ और प्रसाद से सम्मानित किया जाएगा। यह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाती भेंट है। आइए विस्तार से जानते हैं अयोध्या राम मंदिर में आये अतिथियों को मिलने वाले भेंट के बारे में। आखिर ‘रामरज’ क्या है? ‘रामरज’ साधारण मिट्टी से कहीं अधिक है; यह राम मंदिर की नींव से निकाली गई पवित्र मिट्टी है।