-
Advertisement
ये हैं कंप्यूटर से भी तेज बच्चे! खाली सिरिंज से बना दिया JCB का शानदार मॉडल
मंडीः कई बार बचपन में भी कुछ बच्चों का दिमाग कम्प्यूटर (Computer) से भी तेज चलता है. यही वजह है कि वह बच्चे कुछ ऐसा कर दिखाते है जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल होती है. ऐसा ही कुछ किया है कक्षा 12 (12th Class) में पढ़ने वाले 2 छात्रों ने। उन्होंने खाली सिरिंज से जेसीबी का मॉडल बनाकर सभी को हैरत में डाल दिया है। दोनों छात्रों का नाम शिवांश और आर्यन है। बीते दिनों स्कूल में साइंस फेयर का आयोजन किया गया था और इनके द्वारा बनाए गए जेसीबी मशीन (JCB) के मॉडल से सभी लोग काफी प्रभावित हुए। साइंस फेयर में स्कूल द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अनुसंधान के तहत मॉडल (Model) बनाने के लिए कहा गया था। इसमें लगभग 50 साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों (Students) ने भाग लिया और अपने-अपने मॉडलों की प्रदर्शनी सजाई गई। इस दौरान सबकी नज़रें शिवांश और आर्यन के मॉडल पर टिकी थी।
यह मॉडल पिछले दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जमकर वायरल हो रहा है। क्षेत्र में इन दोनों बच्चों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। शिवांश और आर्यन द्वारा बनाए गए जेसीबी मॉडल की स्कूल की प्रधानाचार्य सरीता शर्मा ने बच्चों की पीठ थपथपाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दूसरे बच्चों द्वारा बनाए मॉडलो की भी सराहना की। भौतिक विज्ञान के अध्यापक मुकेश शर्मा ने कहा कि दोनो छात्र पढाई लिखाई (Study) व खेलकूद गतिविधियों में भाग लेते रहते है। बच्चों को इस माडल बनाने के लिए प्रेरित किया। जिसमें बच्चों ने खुद ही यह मॉडल तैयार कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group