-
Advertisement
हिमाचल में यहां मिली एक किलो से अधिक चरस दो लोग गिरफ्तार
चंबा/कांगड़ा। हिमाचल में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे का कारोबार लगातार जारी है। ताजा मामले चंबा (Chamba) और कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। इन दोनों स्थानों पर पुलिस ने 1.340 किलोग्राम चरस (Charas) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला चंबा जिला के सलूणी से सामने आया है। यहां पुलिस ने बरोटी संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 812 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बता दें कि चंबा जिला की एसआईयू टीम ने किहार में नाकाबंदी की थी।
यह भी पढ़ें:नशे पर प्रहार: केरल के युवकों के पास LSD ड्रग्स की भारी खेप बरामद
इस दौरान भागमल (23) पुत्र ब्यास देव गांव सूई डाकघर डियूर तहसील सलूणी जिला चंबा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 812 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर उसके खिलाफ पुलिस थाना किहार मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: घर से नशे का कारोबार करते पूरा परिवार गिरफ्तार, व्यक्ति सहित तीन बेटियां धरी
इसी तरह से कांगड़ा (Kangra) जिला के मटौर में नारकोटिक्स टीम ने एक कार से चरस की खेप बरामद की। नारकोटिक्स टीम बीती रात को पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत गश्त पर थी। इस दौरान उसे गुप्त सूचना मिली की एक कार (Car) में चरस की तस्करी की जा रही है। इस पर टीम ने पुराना मटौर में एक गाड़ी को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 528 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी चालक श्याम लाल (41) निवासी गांव जिलाहनए तहसील पधर व जिला मंडी (Mandi) के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी सुनील राणा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group