-
Advertisement
चंबा: जंगल की आग में 4 घर जले; ग्रामीण बोले- शरारती तत्वों को अरेस्ट करें
सुभाष महाजन/चंबा। चंबा जिले के चुराह उपमंडल (Churah Block Chamba) की गुईला ग्राम पंचायत के जंगल में कुछ शरारती तत्वों (Mischievous Elements) के आग लगाने से 4 ग्रामीणों के कच्चे मकान खाक (Houses Burnt) हो गए हैं। ये उन लोगों के घर हैं, जो सर्दियों के सीजन में अपना घर छोड़कर मैदानों में चले जाते हैं। अब ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) से ऐसे शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह भी पढ़े:राजगढ़ में रिहायशी मकान जलकर राख, लाखों की नकदी और सामान भी खाक
आग से चीड़ और देवदार के पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आग से मैलीकुड़ी धार (अधवारी) स्थित ग्रामीणों के चार कच्चे मकान राख हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कच्चे मकानों में किसी के न होने से मकान मालिकों (House Owners) की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों से मांगा सहयोग
डीएफओ सलूणी सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि जंगल में लगी आग (Forest Fire) के कारण मिट्टी और लकड़ी से बने मकान जले हैं। बहरहाल, जंगल की आग में किसी प्रकार के जानी नुकसान की जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए ग्रामीणों को भी आगे आना चाहिए।