-
Advertisement
टिक्कर बाजार में बच्चे के साथ अमानवीयता के मामले में 5 गिरफ़्तार
शिमला। उपमंडल रोहरु के टिक्कर तहसील (Tikkar Tehsil) के बाजार में एक बच्चे की पिटाई कर उसे निर्वस्त्र घुमाने (Nude Parade) की शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323 और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 75 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म का मामला बेहद संगीन है।
यह भी पढ़े:बाल कटवाने को कहा तो छात्र लने हेडमास्टर को मारे झापड़, पिता ने भी पीटा
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
इंसानियत को शर्मसार करने के इस मामले में टिक्कर बाजार के एक दुकानदार ने बच्चे पर चिप्स का एक पैकेट चोरी (Chips Packet Theft) करने का आरोप लगाते हुए न केवल उसके साथ बर्बरता से पिटाई की, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर सरेबाजार घुमाया था। 31 जुलाई की इस घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पहले इस घटना को दबाने की भरसक कोशिश की गई थी।