-
Advertisement
Himachal : जमीन पर गिरी बंदूक से चली गोली नाबालिग को लगी, जाने पूरा माजरा
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में गोली लगने से नाबालिग घायल हो गया है। यह गोली कुल्लू (Kullu) जिला के सबसे प्राचीन लोकतंत्र वाले गांव मलाणा में लगी है। घायल को तुरंत अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक की पहचान 17 वर्षीय इंद्र पुत्र मंगलू राम निवासी मलाना के रूप में हुई है। इंद्र को गोली बाजू में लगी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि यह हादसा उस समय पेश आया जब नाबालिग के चाचा भागी राम की एसबीबीएल लाइसेंस शुदा बंदूक कमरे में लटकी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Solan : ऑफिस गए थे पापा, घर पर फंदा लगाकर लटक गई 17 वर्षीय युवती
इस दौरान अचानक बंदूक (Gun) नीचे गिर गई और अपने उससे गोली चल पड़ी। यह गोली नाबालिग को जा लगी। जिससे नाबालिग (Minor) घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि घायल नाबालिग को प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में किसी ने भी किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है और ना ही किसी पर संदेह जताया है।