-
Advertisement
Adipurush : जय श्री राम गाना सुन रामभक्ति में डूबे लोग, बना नया रिकॉर्ड
फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज का जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है,एक माहौल भी बनता जा रहा है। फिल्म का नया गाना जय श्री राम राजा राम (Jai Shri Ram Raja Ram) रिलीज होते ही छा गया है। गाने को अजय-अतुल ने कंपोज किया किया है। गाने में प्रभास राम के अवतार में नजर आ रहे हैं। गाने को लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ रिलीज किया गया। अब यह वीडियो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है। लॉन्च के समय अजय.अतुल ने बताया कि जब वह गाना लॉन्च कर रहे थे तो उस वक्त उनको एक जादुई शक्ति का एहसास हुआ था। अब इस गाने को यूट्यूब पर पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका है। आंकड़ों के अनुसार आदिपुरुष को 2,62,91,237 व्यूज और 4,84,186 लाइक्स मिले हैं।
Cutout Screen Presence 🥵🔥#Prabhas | #Adipurush 🏹 pic.twitter.com/d84V4s5yXf
— Rᴀᴠɪ ᴠᴀ₹ᴍᴀ 🌪️ (@PrabhasVortex) May 20, 2023
फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में लगेगी
लॉन्च के वक्त गाने के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि इस गाने की प्रेरणा गाने का नाम ही है। यह पहला गाना था जिसे हमने फिल्म के लिए कंपोज किया था। जब हमें फिल्म ऑफर की गई थी तब हमें इसके स्केल के बारे में बताया गया था। जब हम गाना कंपोज कर रहे थे तब श्री राम का नाम सुनते ही शक्ति और भक्ति अपने आप ही हमारे पास आ चुकी थी। यह पहली बार था जब हमारे गाने को इतने बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था और हम दर्शकों की लाइव प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी, जिसे देखकर हम चौंक गए थे। हम आभारी हैं कि हमें ऐसे एंथम बनाने का मौका मिला है जो आने वाले वर्षों में लोगों के बीच में गूंजता रहेगा। इस दौरान उन्होंने गीतकार मनोज मुंतशिर का भी शुक्रिया अदा किया। आदिपुरुष फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में लगेगी।
यह भी पढ़े:उर्फी जावेद की ये वाली ड्रेस देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी,देखें मजेदार वीडियो