-
Advertisement
Airtel के 25 लाख कस्टमर की जानकारी आधार नंबर सहित लीक! Red Rabbit Team हैकर का दावा
नई दिल्ली। एयरटेल (Airtel) के डाटाबेस में बड़ी सेंधमारी का दावा किया जा रहा है। एक हैकर ग्रुप (Hacker Group) का दावा है कि एयरटेल के करीब 25 लाख भारतीय यूजर्स की पर्सनल जानकारियां लीक (Data Leak) हुई हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि हैकर ग्रुप कहां का है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि 25 लाख लोगों के आधार कार्ड (Aadhaar), फोन नंबर, सिम एक्टिवेशन के समय दी जाने वाली सारी जानकारी भी लीक (Leak) हो गई है। बताया जा रहा है कि हैकर्स के ग्रुप ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें दिखाया गया है कि एयरटेल डाटाबेस का ऐक्सेस किया जा रहा है। डाटा लीक का दावा करने वाले हैकर ग्रुप का नाम रेड रैबिट टीम (Red Rabbit Team) है।
यह भी पढ़ें: जियो को झटका: एयरटेल ने शुरू की नई सर्विस, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे बात
Another Big Data Breach? A Hacker Group alleged uploaded "shell" in @airtelindia Server. Now selling all India Airtel subscribers data including Aadhaar Number. Posted 2.5 Million as sample data. (in Jan 2021)#InfoSec #DataLeak #GDPR #databreaches #dataprotection #DataPrivacyDay pic.twitter.com/uxWopfKU0M
— Rajshekhar Rajaharia (@rajaharia) February 2, 2021
ऐसा दावा किया जा रहा है कि रेड रैबिट टीम नामक एक समूह ने भारती एयरटेल के यूजर के डाटा को डार्क वेब पर लीक किया है। यह भी बताया जा रहा है कि इस हैकर ग्रुप ने कंपनी के साथ बातचीत करने के बाद डाटा लीक करना शुरू किया। इसका मतलब है कि हैकर ग्रुप ने कंपनी को ब्लैकमेल कर पहले पैसों की डिमांड की होगी, लेकिन जब कंपनी ने उनकी बात नहीं मानी तो ये डाटा लीक कर दिया गया।इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने इस बाबत ट्विट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि एक और बड़ा डाटा ब्रीच हुआ है। हैकर ग्रुप ने एयरटेल का डाटा लीक किया है और अब यूजर की आधार नंबर सहित जानकारी बेची जा रही है। राजशेखर ने दावा किया कि उनकी हैकर्स के साथ बातचीत भी हुई है। कंपनी को ब्लैकमेल कर बिटकॉइन में 3500 डॉलर की डिमांड की जा रही है। हालांकि जब कपंनी ने हैकर्स को भाव नहीं दिया तो उन्होंने चोरी किये डाटा को वेब पर डाल दिया और बिक्री की पेशकश कर दी। हालांकि खबर प्रचारित होने के बाद हैकर्स ने अपनी वेबसाइट बंद कर ली है।