-
Advertisement
Himachal में स्कूल-कॉलेजों से पहले खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, सरकार के पास पहुंची फाइल
शिमला। हिमाचल में स्कूल-कॉलेज खुलने से पहले आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Center) को खोला जाएगा। 31 जनवरी से पहले आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की विभाग ने तैयारी शुरू दी है। महिला और बाल विकास विभाग ने प्रदेश सरकार (State Govt) के पास आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की मंजूरी लेने के लिए फाइल (File) भेज दी है। इसके अलावा राज्य आपदा प्रबंधन से भी विभाग ने केंद्रों को खोलने की मंजूरी मांगी है।
यह भी पढ़ें: Himachal में पहली फरवरी से खुलेंगे स्कूल, Online study भी रहेगी जारी, जाने क्या है प्लान
सुप्रीम कोर्ट ने भी बीते दिनों देश के सभी राज्यों को 31 जनवरी से पहले आंगनबाड़ी केंद्र खोलने को कहा था। कोर्ट के इसी फैसले को ध्यान में रखते हुए निदेशालय ने सरकार से मंजूरी मांगी है। बता दें कि हिमाचल में 18,965 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें 18,465 आंगनबाड़ी केंद्र और 500 मिनी केंद्र हैं। इन केंद्रों में साढ़े 37 हजार वर्कर और हेल्पर (Worker and Helper) कार्यरत है। कोरोना संकट के बीच भी हेल्परों और वर्करों ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की कई योजनाओं में सहयोग दिया है। सरकार की ओर से वर्करों को प्रतिमाह 6800 और हेल्परों को प्रति माह 3500 रुपये वेतन दिया जाता है।
पंचायत चुनाव में भी वर्कर और हेल्पर कर रही ड्यूटी
हिमाचल में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में भी आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा धार्ती और गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को उनके घरों में पोषक राशन पहुंचाने का कार्य भी यह वर्कर और हेल्पर करते हैं। पेंशनरों, अक्षम लोगों की पहचान करने के लिए सर्वे करने का दायित्व भी इन्ही को सौंपा गया है। कोरोना (Corona) संकट के दौरान इन्होंने घर-घर जाकर मरीजों की मैपिंग का कार्य किया है। हिम सुरक्षा अभियान में भी इनकी सेवाएं ली गई हैं।