-
Advertisement
Himachal : कल घोषित होगा नॉन बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम, जाने कैसे देख पाएंगे Result
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नॉन बोर्ड कक्षाओं (Non Board Classes) के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम (Annual Examination Result) कल यानी बुधवार को घोषित होगा। शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा बच्चों के अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड भेजेंगे। हालांकि अभिभावक स्कूल में जाकर नोटिस बोर्ड (Notice Board) पर भी बच्चों का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर भी वार्षिक परिणाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों के रिपोर्ट कार्ड (Report Card) स्कूल खुलने के बाद दिए जाएंगे। बता दें कि 4 अप्रैल तक प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल बंद हैं। हांलाकि स्कूलों में शिक्षक और अन्य स्टाफ रेगुलर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: यह फाइनल रिजल्ट आउट, दो पोस्ट कोड की Answer Key जारी
उच्च शिक्षा निदेशालय ने नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की जानकारी व्हाट्एअप ग्रुपों (Whatsapp Groups) और नोटिस बोर्ड के माध्यम से देने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मंगलवार को सभी जिला उपनिदेशकों को जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पहली से आठवीं कक्षा के परिणाम (Result) निकालने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं, एक से चार अप्रैल तक प्रदेश में स्कूल बंद रखे गए हैं। इस दौरान सिर्फ शिक्षक और गैर शिक्षक ही स्कूलों में आएंगे। विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने के लिए चार अप्रैल तक रोक लगाई गई है। पांच से दस अप्रैल तक सभी सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया चलेगी। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में हालात अगर सामान्य रहे तो 11 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।