-
Advertisement
आरोग्य सेतु बना सबसे तेज़ 5 करोड़ डाउनलोड्स वाला ऐप, Pokémon GO को पछाड़ा
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का का कहर जारी है। इस बीच भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमितों को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु (Arogya Setu) मोबाइल एप लॉन्च किया है। अब यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर धमाल मचा रहा है। दरअसल भारत के कोरोना वायरस कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु दुनिया में सबसे तेज़ 5 करोड़ डाउनलोड्स वाला ऐप बन गया है और यह आंकड़ा इसने 13 दिन में छुआ है। इसके 1.1 करोड़ डाउनलोड्स मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इसे डाउनलोड करने की गुज़ारिश के बाद हुए। इससे पहले ‘पोकेमॉन गो’ (Pokémon GO) के 19 दिन में 5 करोड़ डाउनलोड्स थे।
यह भी पढ़ें: बैंकों में जुट रही भीड़ से कर्मचारी में बढ़ रहा Coronavirus का खतरा, सरकार ने जारी किए निर्देश
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोग्य सेतु मोबाइल एप को 13 दिन में 50 मिलियन यानी 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। बता दें कि कांटैक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) के ज़रिये भारत सरकार कोरोना के फैलाव को रोकना और कोरोना पॉजिटिव केसों के डाटा पर नज़र रखना चाहती है। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की। उन्होंने देशवासियों से खुद के अलावा दूसरों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। बीजेपी के 40 साल पूरा होने के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से 40 लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाने की अपील की है। पीएम मोदी की इस अपील का असर भी दिखा और महज 13 दिनों में 5 करोड़ लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है।