-
Advertisement
दिल्ली पुलिस में ASI ने पीसीआर वैन में खुद को सीने पर मारी गोली, गई जान
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज सुबह एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास पीसीआर (PCR Van) में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी। घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। पुलिसकर्मी की उम्र करीब 50 साल थी। जिस वक्त पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी उस समय बाकी स्टाफ पीसीआर वैन से बाहर थे।
यह भी पढ़ें : चमोली त्रासदी : अब तक 71 लोगों के शव और 30 मानव अंग मिले, उमा भारती भी पहुंची
पुलिस के अनुसार इस खुदकुशी करने वाला पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में ASI थे। उन्होंने अपने सीने पर गोली मारी। घटना के वक्त ये पुलिसकर्मी पीसीआर वैन के अंदर बैठा हुआ था। जबकि पीसीआर वैन के दूसरे स्टाफ थोड़ी दूरी पर थे। पीसीआर वैन जखीरा फ्लाईओवर के पास खड़ी थी। फायरिंग की आवाज सुनकर जब पुलिसकर्मी पीसीआर वैन के पास पहुंचे तो अंदर ASI खून से लथपथ थे। उनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। दिल्ली पुलिस इस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है।