-
Advertisement
महंगा हुआ कैश निकलवाना, एक बार ट्रांजेक्शन को देने होंगे 23 रुपए !
ATM Transaction Rate : एटीएम (ATM) से पैसे निकालना अब फ्री नहीं रहने वाला है। क्योंकि तय फ्री लिमिट के बाद अगर आप एटीएम (ATM) से कैश निकलवाते हैं तो आपको 23 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, अभी ऐसा हुआ नहीं है लेकिन, एटीएम ऑपरेटरों (ATM Operators) की मांग को अगर मान लिया जाता है तो चार्जेज बढ़ने के पूरे आसार हैं।
2021 में 15 रुपए से बढ़ाकर 17 हुई थी फीस
दरअसल, कैश निकासी पर ग्राहकों की ओर से भुगतान किए जाने वाले इंटरचेंज फीस (Interchange Fees) में इन ऑपरेटर्स ने बढ़ोतरी की मांग की है। ATM ऑपरेटर ने इस सिलसिले में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) से संपर्क किया है। इन ऑपरेटर्स का कहना है कि इस इंटरचेंज फीस को बढ़ाकर हर ट्रांजेक्शन के लिए 23 रुपए किया जाए ताकि बिजनेस के लिए ज्यादा फंड इकट्ठा किया जा सके। एटीएम बनाने वाली कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि दो साल पहले इंटरचेंज रेट (Interchange Rate) में बढ़ोतरी की गई थी। हम आरबीआई (RBI) से संपर्क कर रहे हैं और उम्मीद है कि वे इसका समर्थन करेगी। हम इस फीस को 21 रुपए करने की मांग कर रहे हैं जबकि कुछ कंपनियां फीस 23 रुपए बढ़ाने तक की बात कर रही हैं। आपको बता दें, इससे पहले 2021 में एटीएम ट्रांजैक्शन फीस 15 से 17 रुपए की गई थी, जिसे अब बढ़ा कर 23 रुपए करने पर विचार किया जा रहा है।
– नेशनल डेस्क