-
Advertisement
Police जांच में महज ड्रामा निकला Mandi में ऑटो चालक ने आत्मदाह का प्रयास
मंडी। शहर के स्कूल बाजार में एक ऑटो चालक( Auto Driver) ने शराब के नशे में धुत होकर आत्मदाह करने की जो कोशिश की थी, पुलिस जांच में यह सारा मामला महज ड्रामा पाया गया है। अभी उक्त ऑटो चालक पुलिस हिरासत (Police Custody) में है और आज इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऑटो चालक के इस ड्रामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल( Viral) हो रहा है। मंगलवार को मंडी शहर के एक ऑटो चालक ने शराब के नशे में धुत होकर स्कूल बाजार में सड़क किनारे अपना ऑटो खड़ा किया और उसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ेः सफाई कर्मचारी, टैक्सी चालक सहित Mandi जिला में तीन नए मामले
ऑटो की तेल की टंकी खोलकर अपने ऊपर तेल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश भी की। इस दौरान ऑटो चालक यह कहता हुआ सुनाई दियाकि कि लॉक डाउन के कारण उसका काम धंधा बंद था और अब मकान मालिक उसे कमरा खाली करने की धमकियां दे रहा है और जबरन मकान खाली करवा रहा है। इसी कारण वह आत्मदाह करने जा रहा है। मौके पर मौजूद कुछ लोग इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। वहीं मौके पर तैनात पुलिस कर्मी इस हंगामे को रोकने की कोशिश की और पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। कुछ देर बार मौके पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर चौकी ले गई जिसके बाद यह ड्रामा शांत हुआ।
पुलिस ने जांच में पाया ड्रामा
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने बताया कि शराबी ऑटो चालक को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और आज उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। वहां से जो आगामी आदेश मिलेंगे उसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑटो चालक मूलतः यूपी का रहने वाला है और अपने अन्य भाईयों और परिवार के साथ मंडी में काफी लंबे समय से रह रहा है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि उक्त व्यक्ति आए दिन शराब पीकर इस तरह के ड्रामे करता रहता है। पुलिस के सामने इसकी यह हरकत पहली बार आई है। उन्होंने बताया कि जबरन किराया वसूलने वाली कोई बात जांच में सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में यह सब ड्रामा नजर आ रहा है।