-
Advertisement
बीड़ बगेहड़ा में बनेगा आयोध्या धाम, 11 पवित्र धामों की मिट्टी होगी इस्तेमाल
हमीरपुर। सुजानपुर (Sujanpur) की पंचायत बीड़ बगेहड़ा में पचास लाख की लागत से अध्योध्या धाम का निर्माण किया जाएगा। इस धाम में प्रभु राम से संबंधित 11 पवित्र स्थानों और धामों की मिट्टी और 11 नदियों का पानी लाया जाएगा। वहीं इस मंदिर में जो प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी वे पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ (Chandigarh) से लाई जाएंगी। वहीं मंदिर में भगवान राम की तीस फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और आगामी नवरात्र तक कार्य पूरा हो जाएगा। इस धाम में राम व माता सीता (Mata Sita) के जन्म से लेकर उनके समा जाने तक दृश्य दिखाया जाएगा। इस धार्मिक स्थल पर राम द्वारा रावण का वध, नल नील के साथ राम सेतु पुल का निर्माण, भगवान हनुमान और माता सीता का अशोक वाटिका का दृश्य, श्लोकी रामायण, राम सिंहासन आदि बनाए जाएंगे। झूले, सुंदर फूल आदि भी स्थापित किए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने बताया कि अयोध्या धाम का निर्माण 100 मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़े क्षेत्र में होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group