-
Advertisement
B.Ed Degree Holders | Himachal | Recruitment Process of JBT |
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा 17 अप्रैल 2023 को पत्र जारी करके जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारकों को योग्य माने जाने के फैसले से प्रदेश के दो लाख बीएड. डिग्री धारकों के चेहरे खिल उठे हैं। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए हिमाचल बीएड बेरोजगार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश गौतम ने प्रदेश के दो लाख बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने पर आभार जताया। यूनियन ने सरकार से मांग उठाई है कि भविष्य में जेबीटी की बैच वाइज या कमीशन वाली भर्ती को जेबीटी की टैट परीक्षा का आयोजन करवाने के बाद ही किया जाए। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि मंत्रिमंडल ने स्कूल लेक्चरर के जिन 530 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है उन्हें जल्द से जल्द विज्ञापित किया जाए। वहीं, शेष रह रहे खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाए।