-
Advertisement

बीएड की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं अब 10 मार्च से, हिमाचल विवि ने जारी किया शेड्यूल
HPU Shimla: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय( HPU)की ओर से बीएड परीक्षाओं के शेड्यूल (Schedule of examinations) में बदलाव किया गया है । बीएड की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं (B.Ed annual and semester Exam) पहले सात मार्च से शुरू होनी थी लेकिन अब दस मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक करवाई जाएंगी। बीएड प्रशिक्षुओं की ओर से विवि प्रशासन से मांग की गई थी कि पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल को बदला जाए। दरअसल बीएड परीक्षा की तिथियां हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन( HPPSC) की एलाइड सर्विसेज परीक्षा (Allied Services Exam) की तिथियों से क्लैश हो रही थी। जिसके चलते विवि ने बीएड परीक्षा की तिथियों को बदला है।
नए शेड्यूल में के अनुसार परीक्षाएं ( EXAM)10 मार्च से शुरू हो कर 22 मार्च तक संचालित की जाएंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि परीक्षा के नए जारी किए गए शेड्यूल को बीएड प्रशिक्षुओं (B.Ed Trainees)की जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। उन्होंने कहा कि बीएड के पहले और तीसरे सेमेस्टर के रेगुलर प्रशिक्षुओं और पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं दस मार्च से शुरू होंगी। एलाइड सर्विसेज की परीक्षाओं के कारण परीक्षाएं दस मार्च से करवाने का निर्णय लिया गया है। जो परीक्षाएं सात मार्च से होनी थी, अब दस मार्च से होंगी, पूरे शेड्यूल को दस मार्च से शुरू किया गया है।
संजू चौधरी